Latest News

जमीन के चक्कर मे जान से मारने की धमकी


डॉक्टर गुरनाम सिंह के सुपुत्र जन सेवक मनी गुरोंन को मिली धमकी
सागर।जनसेवक मनी सिंह गुरोंन को हाल ही में उनकी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम बंद करने को लेकर कुछ लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है,जिसके बाद मनी(ब्रह्मप्रीत सिंग )ने सागर पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन सौंप कर मामले की शिकायत की है सौंपे गए आवेदन में उल्लेख किया गया है की (ब्रह्मप्रीत सिंह)मनी गुरोंन ने 15 जनवरी 2022 को मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 17 महात्मा गांधी वार्ड में 8775 वर्ग फीट का आवासीय प्लाट सौरभ पिता ऋषि तिवारी और राजकुमार चौरसिया से 51 लाख 75 हजार रु में खरीदा था जिसकी लिखा पड़ी सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई थी बावजूद इसके जब आवेदक ब्रह्मप्रीत मनी सिंह द्वारा हाल ही में इस प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया गया तो अनावेदक द्वारा निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया गया और निर्माण न रोकने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई,वही जब ब्रह्मप्रीत सिंह जी द्वारा निर्माण कार्य रोकने का कारण पूछा गया तो अनावेदको द्वारा चेक बाउंस मामले में राजीनामा करने की बात कही गई अनावेदक सौरभ तिवारी का कहना था कि जब तक चेक बाउंस मामले में राजीनामा नहीं होगा तब तक निर्माण कार्य होने नहीं दिया जाएगा,जिससे परेशान होकर ब्रह्मप्रीत गुरोंन ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से न्याय की गुहार लगाई है,ब्रह्मप्रीत सिंह गुरोंन का कहना है की सौरव तिवारी ने मुझसे से 50 लाख रुपए की राशि उधार ली थी गारंटी के तौर पर सौरव तिवारी ने एक चेक ब्रह्मप्रीत सिंह को दिया था जब तय समय सीमा के बाद भी सौरभ तिवारी द्वारा यह राशि नहीं लौटाई गई तो आवेदक ब्रह्मप्रीत सिंग द्वारा चेक लगा दिया गया जो बाउंस हो गया और मामला न्यायालय पहुंचा यह मामला अभी भी न्यायालय में लंबित है इसी मामले में राजीनामा का दबाव बनाते हुए यह घटनाक्रम किया गया,सूत्रों की माने तो सौरभ तिवारी और राजकुमार चौरसिया का पारिवारिक अपराधिक रिकॉर्ड है और यह लोग इसी तरह का काम करते हैं सौरभ तिवारी कंस्ट्रक्सन लायन में जरूर काम करता है लेकिन गैर कानूनी और फर्जी तरीके से मकानों का निर्माण जमीनों की खरीद फरोख्त की जाती है,राजनेतिक संरक्षण की बदौलत कभी कार्यवाही नही होती वही राजकुमार चौरसिया को किसी मंत्री का संरक्षण प्राप्त है जिसकी बदौलत वह इस तरह की कार्यों को अंजाम देता है,इससे पहले भी इनके द्वारा एक होटल मैनेजर सहित कुछ अन्य लोगो के सहयोग से जनसेवक मनी सिंह गुरोंन के परिवार से इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटी रकम वसूल कर हेरा फेरी की जा चुकी है,उस राशि में से आधी अधूरी राशि ही वापस हो पाई थी सौरभ तिवारी राजकुमार चौरसिया सहित कुछ अन्य लोग गिरोह के तौर पर शहर के प्रतिष्ठित और संपन्न लोगों को अपने जाल में फंसा कर इस तरह की धोखाधड़ी का कारोबार कर रहे हैं,इस घटना क्रम को षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है,सतनाम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष जनसेवक मनी सिंह का कहना है की राजकुमार चौरसिया द्वारा ही राशि न लौटाए जाने के बाद इस प्लॉट को खरीदने के लिए गुरोंन परिवार को विवश किया गया था राजकुमार चौरसिया ट्रेनों के टिकट की तत्काल काउंटर बुकिंग रेलवे के अधिकारियों की मिली भगत से करता है जो पूर्ण रूप से गैरकानूनी है जहां एक तरफ लोग टिकट बुक करने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहते हैं वहीं इसके द्वारा उटपटांग पैसे लेकर फर्जी तरीके से लोगों को टिकट उपलब्ध करा दिया जाता है जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी है राजकुमार चौरसिया पर फर्जी टिकट मामले को लेकर छापा भी पड़ चुका है और कानून कारवाई भी हो चुकी है बावजूद इसके इसका यह अवैध कारोबार अब भी जारी है,बता दे की जनसेवक मनी सिंग गुरोंन वरिष्ठ चिकित्सक और प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉक्टर गुरनाम सिंह के सुपुत्र हैं और भाजपा पदाधिकारी लवप्रीत गुरोंन के पति हैं अब यहां यह सवाल उठना लाजिमी है कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार अवैध कारोबारी गुंडा बदमाशों पर नकेल कसने का हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपना अवैध कारोबार धडल्ले से चला रहे है  ब्रह्मप्रीत मनी सिंह ने अपने वकील अभिनव श्रीवास्तव के माध्यम से मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है,
gvnews

Comments